नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मांग की है कि राजस्थान की गहलोत सरकार बर्खास्त हो और यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने डीडवाना व धौलपुर की घटनाओं का उल्लेख करते हुए राजस्थान सरकार पर निशाना साधा।
मायावती ने ट्वीट किया, 'राजस्थान कांग्रेस सरकार में दलितों व आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। हाल में डीडवाना व धौलपुर में दलित युवतियों के साथ बलात्कार तथा अलवर में दलित युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या और जोधपुर के पाली में दलित युवक की हत्या ने दलित समाज को झकझोर दिया है।'
उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार की विफलता करार दिया है। उन्होंने कहा, 'इससे यह स्पष्ट है कि राजस्थान में खासकर दलितों व आदिवासियों की सुरक्षा करने में वहां की कांग्रेसी सरकार पूरी तरह से विफल रही है।'
मायावती ने कहा, 'अतः यह उचित होगा कि इस सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। बसपा की यह मांग है।'