योगी के बुलडोजर का खौफ: गैंगस्टर रिजवान ने लगाई गिरफ्तारी की गुहार, थाने में आत्मसमर्पण!

‘मैं गैंगस्टर कानून के तहत मुल्जिम हूं, मेरा घर-द्वार ना गिराया जाए, मैं सरेंडर कर रहा हूं'


बहराइच/भाषा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की नीति के बीच बहराइच जिले में एक आरोपी ने हाथों में पोस्टर लेकर अपनी गिरफ्तारी की गुहार लगाई और थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि जिले में अपराधियों के प्रति पुलिस की दबिश और कुर्की की कार्रवाई से भयभीत होकर सोमवार को गैंगस्टर कानून के तहत अपराधी रिजवान ने स्वयं थाने में हाजिर होकर अपनी गिरफ्तारी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपने आपराधिक कृत्यों को छोड़ने की बात करते हुए, हाथों में पोस्टर लिए थाने में प्रवेश करने के दौरान रिजवान जोर-जोर से अपनी गिरफ्तारी के लिए गुहार लगा रहा था। वह कह रहा था, ‘मैं गैंगस्टर कानून के तहत मुल्जिम हूं, मेरा घर-द्वार ना गिराया जाए, मैं सरेंडर कर रहा हूं।’

चौधरी ने बताया कि पिछले साल से फरार रिजवान तमाम कवायद के बावजूद पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।

About The Author: Dakshin Bharat