जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले में मुठभेड़, लश्कर का टॉप कमांडर ढेर

यह आतंकवादी नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों पर हमले और हत्या जैसी अनेक घटनाओं में शामिल रहा है


श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने लश्कर के टॉप कमांडर को मार गिराया है। उसका नाम यूसुफ कांतरू बताया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी है।

हालांकि इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद यहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।

खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों ने आतंकवादियों को जोरदार जवाब दिया।

कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर यूसुफ कांतरू बारामूला मुठभेड़ में मारा गया है।

अधिकारी ने बताया कि उक्त आतंकवादी नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों पर हमले और हत्या जैसी अनेक घटनाओं में शामिल रहा है।

यह आतंकवादी हाल में बडगाम जिले में एक विशेष पुलिस अधिकारी और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या में भी शामिल था।

आईजीपी ने आतंकवादी के खात्मे को बड़ी कामयाबी करार दिया है। यही नहीं, जवानों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया है।

About The Author: Dakshin Bharat