सिद्धार्थनगर/भाषा। सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया उदयपुर में बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी के ट्रक से टकरा जाने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना शनिवार की रात करीब एक बजे की है। जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी में कुछ बाराती एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी जिले के जोगिया उदयपुर के ग्राम कटया में सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई और बोलेरो सवार सात लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बोलेरो में चालक समेत कुल 11 लोग सवार थे। इस हादसे में सचिन पाल (16), मुकेश पाल (35), लालाराम पासवान (26), शिवसागर यादव (18), रवि पासवान (19) और पिंटू गुप्ता (25) निवासीगण ग्राम महला, थाना शोहरतगढ़, जिला सिद्धार्थनगर तथा चालक गौरव मौर्य (22) ग्राम खमरिया थाना चिल्हिया जिला सिद्धार्थनगर की मौत हो गई। घटना में अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।