नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर शनिवार को बड़ी राहत का ऐलान किया। उसने इन पर उत्पाद शुल्क में कटौती की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं।
मंत्री ने बताया कि इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी।
इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। चूंकि हाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी होने से महंगाई बढ़ गई थी।
यही नहीं, वित्त मंत्री ने एक और बड़ी घोषणा की, जिसका संबंध करोड़ों परिवारों को राहत देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब 200 रुपए प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे हमारी माताओं-बहनों को मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर काफी दिनों से लोग मांग कर रहे थे कि पेट्रोल-डीजल और उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडरों पर राहत दी जाए।