सिद्धू को बड़ा झटका, उच्चतम न्यायालय ने 1988 के मामले में सुनाई एक साल की कैद

बात उस समय की है जब सिद्धू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करिअर बना रहे थे


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को उच्चतम न्यायालय से बड़ा झटका लगा है। उन्हें एक साल के लिए जेल जाना होगा। दरअसल सिद्धू को न्यायालय ने 1988 के मामले में यह सजा सुनाई है।

बात उस समय की है जब सिद्धू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करिअर बना रहे थे। 27 दिसंबर, 1988 की शाम को एक बाजार में कार पार्किंग को लेकर सिद्धू का 65 साल के एक गुरनाम ​सिंह से झगड़ा हो गया था। इस दौरान गुरनाम सिंह गिर गए और उन्हें चोट लगी।

आरोप है कि हाथापाई के दौरान सिद्धू ने बुजुर्ग को घुटना मारकर पटक दिया था। बाद में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने ​दम तोड़ दिया। उनकी मौत की वजह दिल का दौरा बताई गई थी।

गुरनाम ​सिंह के परिवार ने सिद्धू के खिलाफ अदालत का रुख किया। यह कानूनी लड़ाई उच्चतम न्यायालय तक जा पहुंची। हालांकि इस मामले में न्यायालय ने उन्हें राहत दे दी थी लेकिन गुरनाम सिं​ह के परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की, जिसके बाद न्यायालय ने सिद्धू को एक साल का सश्रम कारावास सुनाया है।

About The Author: Dakshin Bharat