जम्मू-कश्मीर: कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे समेत जैश के 2 आतंकवादी ढेर

पुलवामा के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था


श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रातभर चली थी। हताहत आतंकवादियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकवादियों का खात्मा कर दिया है। मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की है।

गौरतलब है कि इनमें से एक आतंकवादी 13 मई को पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या में शामिल रहा है।

रविवार रात को जब मुठभेड़ शुरू हुई तो कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया था कि 'कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घिर गए हैं।'

About The Author: Dakshin Bharat