अनूठा ​अभियान: बच्चे कर रहे बड़ों को प्रेरित- जीवन है अनमोल, नशे से रहें दूर

ब्रह्मस्वरूप प्रमुख स्‍वामी महाराज की जन्‍म शताब्‍दी के अवसर पर बीएपीएस बाल मंडल व्‍यसन मुक्ति अभियान चलाया गया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कहते हैं कि नशा नाश का कारण बनता है, जो इससे दूर रहता है वह सुखी रहता है। लोगों तक यह संदेश पहुंचाकर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के वास्ते ब्रह्मस्वरूप प्रमुख स्‍वामी महाराज की जन्‍म शताब्‍दी के अवसर पर बीएपीएस बाल मंडल व्‍यसन मुक्ति अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत बच्चों ने नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए बड़ों से आग्रह किया और उन्हें प्रेरणा दी।

इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़े और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। यह अभियान एक पखवाड़े तक चलकर 22 मई को संपन्न हुआ। अधिकाधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने और उन्हें नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की प्रेरणा देने के लिए 31 मई को, जब दुनिया तंबाकू निषेध दिवस मना रही होगी, रैलियां निकालकर जागरूकता का प्रसार किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए तीर्थस्‍वरूपदास स्‍वामी ने बताया कि प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव वर्ष के अवसर प्रकट गुरुहरि महंत स्वामी महाराज के आदेश पर उक्त कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में 15 दिसंबर, 2022 से 13 जनवरी, 2023 तक ऐसे कार्यक्रम होंगे, जिनमें लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस अभियान के तहत दिल्‍ली, बेंगलूरु, मुंबई, नासिक, नागपुर, पुणे, धुले, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, उदयपुर, जालंधर समेत कई शहरों में सफलतापूर्वक अभियान चलाया गया है। इस कार्य के लिए बाल मंडल के 30,000 स्वयंसेवकों के 8,000 समूह मैदान में हैं। वे अनेक लोगों को बाल मंडल व्यसन मुक्ति अभियान के तहत नशे से मुक्ति दिला चुके हैं।

उन्होंने कहा कि उक्त 15 दिवसीय अभियान संपन्न हो गया है। यह अभी कुछ शहरों में जारी रहेगा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न शहरों में नशाविरोधी रैलियां निकाली जाएंगी, जिससे लोगों को नशे से होने वाले नुकसान बताकर इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर भी इस पहल से बड़ी संख्या में लोग जुड़ चुके हैं।

About The Author: Dakshin Bharat