मालिनी अवस्थी को महाराजा सयाजीराव लोकभाषा सम्मान

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने लोक भाषाओं के प्रसार में योगदान के लिए किया सम्मानित


गंगटोक/दक्षिण भारत। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने प्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी को लोक गीतों के जरिए लोकभाषाओं के प्रसार में योगदान के लिए 'महाराजा सयाजीराव लोकभाषा सम्मान' से विभूषित किया। यह सम्मान बैंक के संस्थापक महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय के नाम से स्थापित किया गया था।

इसके लिए गंगटोक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर बैंक के कार्यपालक निदेशक अजय के खुराना द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।

बता दें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा लोकभाषा के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाली शख्सियत को हर वर्ष यह सम्‍मान देता है। वर्ष 2020-21 का सम्‍मान अवस्थी को मिला है।

इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक अजय के खुराना ने बैंक में राजभाषा के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालयों को बड़ौदा राजभाषा पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। इसमें भाषाई क्षेत्र ‘ग’ में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के चेन्‍नई अंचल ‘प्रथम पुरस्‍कार’, चेन्‍नई मेट्रो क्षेत्र को ‘तीसरा पुरस्‍कार’ और कोयंबटूर तथा तिरुच्‍चरापल्‍ली दोनों क्षेत्रों को ‘प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार’ मिला है।

कार्यक्रम में बैंक के मुख्‍य महाप्रबंधक (परिचालन) अजय के खोसला, प्रमुख (राजभाषा एवं संसदीय समिति) संजय सिंह, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा एवं संसदीय समिति) पुनीत कुमार मिश्र और अन्‍य कार्यपालकगण तथा देशभर के राजभाषा प्रभारी मौजूद थे।

About The Author: Dakshin Bharat