नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा को पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले में उच्चतम न्यायालय ने राहत दी है। उनकी गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगाई गई है। इसके साथ ही न्यायालय ने केंद्र व संबंधित राज्य सरकारों को नोटिस जारी किए हैं, जहां नूपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं।
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह कभी यह नहीं चाहता था कि नूपुर शर्मा राहत के लिए हर अदालत का रुख करें।
बता दें कि नूपुर शर्मा ने अपनी वापस ली गई याचिका को फिर से शुरू करने, गिरफ्तारी से सुरक्षा और अपनी टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने का आग्रह किया था।
नूपुर शर्मा के वकील ने न्यायालय को बताया कि लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे उनकी जान को लेकर खतरा बढ़ गया है।