मुंबई/दक्षिण भारत। दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह निधन हो गया। वे 62 साल के थे। उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। तबीयत खराब होने पर उन्हें सुबह ही अस्पताल लाया गया था।
उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था। झुनझुनवाला की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी। उन्होंने आकासा एयरलाइंस में भी निवेश किया था, जिसने हाल में संचालन शुरू किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। ज़िंदादिल, मजाकिया और व्यावहारिक, वे अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वे भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत लगनशील थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ऊं शांति।’
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई, 1960 को हैदराबाद में हुआ था। झुनझुनवाला की शेयर बाजारों में दिलचस्पी तब पैदा हुई जब उन्होंने अपने पिता को अपने दोस्तों के साथ बाजार पर चर्चा करते देख थाा। उनके पिता ने उन्हें बाजारों में मार्गदर्शन किया, उन्होंने उन्हें कभी भी निवेश करने के लिए पैसे नहीं दिए और दोस्तों से पैसे मांगने से मना किया। अपनी बचत के साथ झुनझुनवाला ने कॉलेज समय से निवेश करना शुरू कर दिया। 1985 में 5,000 रुपए की पूंजी से शुरू होकर उनका निवेश बढ़कर 11,000 करोड़ रुपए हो गया।