श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर गै़र-कश्मीरी को निशाना बनाया है। यहां बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार देर रात की है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि मध्यरात्रि के दौरान आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया।
बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान अमरेज की मौत हो गई।