जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार तड़के सेना ने उसके शिविर में घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि इस दौरान तीन जवान भी शहीद हो गए। घटना के बाद दारहल थाने से यहां अतिरिक्त बल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, दो जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बारे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि कुछ आतंकवादियों ने पारगल में सेना के शिविर की बाड़ पार करने की कोशिश की थी। उन्हें जवानों ने रोका तो मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि ये आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठाकर शिविर में घुसपैठ करना चाहते थे, लेकिन जवानों ने उनके मंसूबे विफल कर दिए। आतंकवादियों का खात्मा कर दिया गया है। हालांकि ये पंक्तियां लिखे जाने तक उनकी शिनाख्त और आतंकी संगठन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई थी।