खाटू श्यामजीः एसएचओ निलंबित, एसपी ने बताई हादसे की असल वजह

खाटू श्यामजी मंदिर के बाहर सोमवार को तड़के मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई


खाटू श्यामजी/दक्षिण भारत/भाषा। राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत के बाद संबंधित पुलिस थानाध्यक्ष (एसएचओ) को निलंबित किया गया है।

बता दें कि खाटू श्यामजी मंदिर के बाहर सोमवार को तड़के मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार श्रद्धालु घायल हो गए।

सोमवार को ‘ग्यारस’ के अवसर पर खाटू श्यामजी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। ‘ग्यारस’ तिथि को हिंदू कैलेंडर के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है।

सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया, हादसा तड़के साढ़े चार बजे उस समय हुआ, जब मंदिर खुला। मंदिर के बाहर लंबी कतारें थीं और द्वार खुलते ही श्रद्धालुओं में आगे जाने की होड़ मच गई। इसी दौरान एक कतार में खड़ी 63 वर्षीय महिला नीचे गिर पड़ी। उन्हें दिल की बीमारी थी। उनके पीछे खड़ी दो और महिलाएं भी गिर पड़ीं। भगदड़ में उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसा मंदिर के प्रवेश द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के बारे में और जानकारी जुटायी जा सके।

About The Author: Dakshin Bharat