जबलपुर/भाषा। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में सोमवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य झुलस गये। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
जबलपुर के जिलाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी. ने बताया कि मरीजों को अस्पताल से निकालने का अभियान जारी है।
इसी बीच, जबलपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता रवीन्द्र सिंह ने कहा कि इस आग में आठ लोगों की मौत हुई है और नौ अन्य लोग झुलस गए।
हालांकि, यह अभी पता नहीं चल पाया है कि मृतकों में मरीज शामिल हैं या नहीं।
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि यह आग गोहलपुर थाना क्षेत्र में दमोह नाका के पास न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।