नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस से उसके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर भाजपा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया- ‘देश हम जोड़ रहे हैं, आप कांग्रेस जोड़ो दरबारियों।’
इसके साथ ही भाजपा ने आजाद के इस्तीफे की प्रति का एक पृष्ठ ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उसकी दो पंक्तियां हाई लाइट की हैं। जिनका हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है- ‘भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले (कांग्रेस) नेतृत्व को देशभर में कांग्रेस जोड़ो कवायद कर लेनी चाहिए थी।’
बता दें कि आजाद से पहले भी जो नेता कांग्रेस से इस्तीफा देकर गए हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ‘दरबारियों’ से घिरा हुआ है और वह उनके प्रभाव में है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी ट्वीट कर कांग्रेस की नीतियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस दरबार’ ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो आजाद हो, वह सिर्फ गुलाम चाहता है।’
उन्होंने कहा, ‘पांच साल पहले मैंने कहा था- कांग्रेस शुद्ध रूप से परिवार है और वह कामकाजी प्रदर्शन से ऊपर है, वहां आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है और वहां चापलूसी को प्रतिभा से अधिक वरीयता दी जाती है। आज मैं एक बार फिर सही साबित हुआ हूं।’