श्रीनगर/दक्षिण भारत। गुलाम नबी आज़ाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेता उमर अब्दुल्ला ने टिप्पणी की है। उन्होंने इस घटना को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका करार दिया है। उन्होंने कहा कि इतनी पुरानी पार्टी का पतन देखना दुखद और डरावना है।
उमर अब्दुल्ला ने आजाद के इस्तीफे की प्रति शेयर करते हुए टिप्पणी की कि लंबे समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।
उन्होंने लिखा कि आजाद हाल में इस्तीफा देने वाले सबसे वरिष्ठ नेता हैं। उनका इस्तीफा पढ़ना बहुत कष्टदायक है। भारत की भव्य पुरानी पार्टी को टूटते हुए देखना दुखद और काफी डरावना है।