भारत पेट्रोलियम ने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में निभाई भागीदारी

कंपनी के चैनल पार्टनर और 20,000 से अधिक ईंधन स्टेशनों और 6,213 एलपीजी वितरकों के कर्मचारी भी इस अभियान में शामिल हुए


मुंबई/दक्षिण भारत। दिग्गज तेल और गैस उत्पादक कंपनी भारत पेट्रोलियम ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के साथ भागीदारी निभाई।

कंपनी के कर्मचारियों ने तीन रिफाइनरियों, 123 प्रतिष्ठानों और डिपो, 54 एलपीजी बॉटलिंग प्लांट्स, ल्यूब ब्लेंडिंग प्लांट्स और 56 एविएशन सर्विस स्टेशन के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इसे सलामी देते हुए स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।

कंपनी के चैनल पार्टनर और 20,000 से अधिक ईंधन स्टेशनों और 6,213 एलपीजी वितरकों के कर्मचारी भी इस अभियान में शामिल हुए, जहां उन्होंने ग्राहकों को झंडे वितरित किए।

बीपीसीएल ने सभी कर्मचारियों को इस शुभ अवसर पर तिरंगा घर लाने और फहराने के लिए प्रोत्साहित किया।

बीपीसीएल ने इस भावना को विशेष रूप से इस अवसर के लिए लॉन्च किए गए एक संगीत वीडियो में भी जुटाया, जहां उसके कर्मचारी आकर्षक संगीत पर कई स्थानों पर झंडे लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

इस अवसर पर बीपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक (पीआर एंड ब्रांड) एस. अब्बास अख्तर ने कहा, ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में लोगों को तिरंगा घर लाने और फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।’

About The Author: Dakshin Bharat