दक्षिण पश्चिम रेलवेः दुर्घटनाएं रोकने में भागीदारी निभाने वाले कर्मचारी सम्मानित

दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने कर्मचारियों को सम्मानित किया


हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने उन कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिन्होंने सुरक्षा को लेकर सतर्कता दिखाई और दुर्घटनाओं को रोकने में भागीदारी निभाई।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने बताया कि चित्रदुर्ग के स्टेशन मास्टर रवि कुमार मीणा ने 8 जून को माल वैगन में लटकी हुई स्थिति में कटी हुई एसएबी रॉड देखी और उन्होंने कैरिज और वैगन कंट्रोलर के निर्देशों के तहत गार्ड और लोको पायलट को ध्यान देने के लिए सूचित किया। स्टेशन मास्टर की समय पर कार्रवाई से एक बड़ी सुरक्षा दुर्घटना टल गई।

बारह जून को मालगाड़ी के लोको पायलट सिद्धेश आर और सहायक लोको पायलट वलीमी कुमार ने कोरवंगला स्टेशन के पास पहुंचते हुए लोको में धुआं देखा और तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद इंजन और स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। हासन की ओर से स्टेशन मास्टर द्वारा फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया। इस प्रकार, एलपी और एएलपी की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना को रोका गया।

पच्चीस जून को डोनिगल स्टेशन मास्टर को की मैन/सकलेशपुर दामोदर पासवान से सूचना मिली कि कडगरवल्ली-डोनिगल के बीच ट्रैक के पास सात हाथी देखे गए हैं। स्टेशन मास्टर ने बाद की ट्रेनों के लोको पायलट को सीटी बजाने के लिए चेतावनी आदेश जारी किया। इससे हाथियों का जीवन बचाया गया।

उनतीस जून को ट्रेन संख्या 07379 के सहायक लोको पायलट प्रवीण टी, लोको पायलट गोकुल भट ने कुलेम-कलेम सेक्शन के बीच ओवरहेड उपकरण (ओएचई) को छूकर एक पेड़ को ट्रैक की ओर गिरते हुए देखा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और सभी संबंधितों को आवश्यक कार्रवाई करने की सूचना दी। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया।

अपर महाप्रबंधक पीके मिश्रा और प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी आलोक तिवारी ने इन कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

About The Author: Dakshin Bharat