मैसूरु/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शिवकुमार और रूपा मंगलवार को मैसूरु के महापौर और उप-महापौर चुने गए।
भाजपा के शिवकुमार को जद (एस) के समर्थन से महापौर चुना गया, जिन्होंने आखिरकार इस पार्टी के साथ समझौता कर लिया था।
वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार हसरथुल्ला को शिवकुमार के 48 मतों के मुकाबले सिर्फ 28 मत मिले।
हालांकि जद (एस) उम्मीदवार रेशमा बानो को उप-महापौर पद के लिए भाजपा का समर्थन करना था, जो पिछड़ा वर्ग ए श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित था।
उनका नामांकन पत्र खारिज हो गया, क्योंकि उसके साथ जाति प्रमाण पत्र नहीं था। आखिरकार भाजपा की रूपा उप-महापौर मेयर चुनी गईं। इससे भाजपा कार्यकर्ता हर्षित हैं।