अगस्त में जीएसटी संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपए

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है'


नई दिल्ली/भाषा। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अगस्त में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपए हो गया। यह लगातार छठा महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है।’ उसने बताया कि अगस्त 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपए रहा है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में संग्रह 1.43 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में मिले 1,12,020 करोड़ रुपए के राजस्व से 28 फीसदी अधिक है।

About The Author: Dakshin Bharat