श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। उनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया गया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के शोपियां और बारामूला जिलों में मुठभेड़ हुई थीं।
सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के चित्रगाम और उत्तर कश्मीर में बारामूला के येदिपुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, जो मुठभेड़ में बदल गया था। इस कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए।
इस संबंध में कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया, ‘एक और आतंकवादी मारा गया (कुल दो मारे जा चुके हैं)। ये दोनों आतंकवादी जैश से संबंध रखते थे। तलाशी अभियान अब भी जारी है।’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, जिनमें उन्हें सफलता मिल रही है।