हो गई घोषणा, हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को मतगणना

पहाड़ी राज्य में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही अब राजनीतिक दलों की चुनावी गतिविधियों में तेजी आएगी


नई दिल्ली/शिमला/दक्षिण भारत। केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 12 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इस प्रकार यह चुनाव एक ही चरण में संपन्न होगा।

चुनाव आयोग ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए कुछ विशेष सुविधाओं की घोषणा भी है। इसके अनुसार, वे लोग जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है या दिव्यांगजन या कोरोना संक्रमित लोग जो पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते, उन्हें घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी।

पहाड़ी राज्य में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही अब राजनीतिक दलों की चुनावी गतिविधियों में तेजी आएगी।

About The Author: Dakshin Bharat