साजिश विफलः त्योहारों की तैयारी में जुटा देश, इधर सीमा पर पाक ने भेजा ड्रोन!

बीएसएफ की नजर इस पर गई तो तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे मार गिराया


चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पाकिस्तान अपनी आतंकी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को उसका ड्रोन मंडराया तो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उसे धराशायी कर दिया। 

बताया गया कि इस ड्रोन ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी। बीएसएफ की नजर इस पर गई तो तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे मार गिराया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शाहपुर सीमा चौकी पर सुबह करीब 4.30 बजे पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन आता दिखाई दिया। उस पर जवानों की ओर से 17 गोलियां चलाई गईं।

चूंकि उस समय अंधेरा था, इसलिए दृश्यता बढ़ाने के लिए ‘इल्युमिनेटिंग’ बमों का भी इस्तेमाल किया गया। पाकिस्तानी ड्रोन ने अमृतसर में भैनी गिल गांव के नजदीकी इलाके में घुसपैठ की थी, जिसे बीएसएफ ने तुरंत धराशायी कर दिया।

बताया गया हे कि जब तलाश की गई तो जवानों ने चार किलोग्राम का ड्रोन (डीजेआई मैट्रिस) बरामद कर लिया। ड्रोन की एक छड़ टूटी हुई थी। इसके अलावा छह रिफ्लेक्टर लाइट के साथ एक नायलॉन की रस्सी और एक हरी पट्टी भी मिली है। 

बीएसएफ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया।

बता दें कि इस समय पूरा देश त्योहारों की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान रंग में भंग डालने के लिए साजिशें रच रहा है, जिन्हें सुरक्षा बल विफल कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat