हर्ष खरे ने हुब्बली मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला

वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के पूर्व छात्र हैं


हुब्बली/दक्षिण भारत। हर्ष खरे ने बुधवार को हुब्बली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। खरे 1991 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (आईआरएसईई) के अधिकारी हैं।

वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के पूर्व छात्र हैं। उन्हें ट्रेन संचालन, विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के निष्पादन और रेलवे में सामान्य प्रशासन पदों का व्यापक अनुभव है।

उन्होंने लखनऊ, जबलपुर और भोपाल मंडल, चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ), इरकॉन में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

हुब्बली के मंडल रेल प्रबंधक बनने से पहले वे केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन (कोर), प्रयागराज में मुख्य विद्युत अभियंता के रूप में कार्यरत थे।

About The Author: Dakshin Bharat