बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के साथ ‘कदमताल’ के दो दिन बाद, राहुल गांधी ने सोमवार को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ चलकर पार्टी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान ‘संतुलन’ साधने की कोशिश की।
राज्य के तुमकुर से हिरियुर जाते समय राहुल गांधी के साथ शिवकुमार भी थे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां तक कि 60 वर्षीय नेता को अपने साथ ‘दौड़ा’ लिया।
राहुल गांधी के साथ थोड़ी दूरी तक ‘दौड़ते’ हुए शिवकुमार कांग्रेस का झंडा पकड़े रहे।
बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस में सिद्दरामैया और शिवकुमार दोनों के गुट अपने-अपने नेता को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे देखना चाहते हैं। पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों में जद (एस) को सहयोग देकर सरकार बनाई थी, जो बीच में ही गिर गई थी।