गुरुग्राम/दक्षिण भारत। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली।
सपा अध्यक्ष और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
अखिलेश ने ट्वीट में कहा, ‘मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे।’
उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ समेत प्रदेश भर में हवन-पूजन, सुंदरकांड और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही थी।
अस्पताल ने रविवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया था कि मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक थी। उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही थीं।
यादव का आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में इलाज किया जा रहा था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही थी।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में उपचार चल रहा था। वे दो अक्टूबर को आईसीयू में स्थानांतरित किए गए थे। उन्हें निम्न रक्तचाप और ऑक्सीजन की कमी समेत कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं।