गौतम के विवादित बोल के बाद गुजरात में लगे केजरीवाल ‘हिंदू विरोधी’ के बैनर

केजरीवाल की तस्वीरों के साथ बैनरों पर लिखा था- ‘हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ’


अहमदाबाद/दक्षिण भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ करार देने और उन्हें एक मजहब विशेष की टोपी पहने दिखाने वाले बैनर शनिवार को गुजरात के कई प्रमुख शहरों में सामने आए, जिस दिन आप नेता चुनाव प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर थे।

केजरीवाल की तस्वीरों के साथ बैनरों पर लिखा था- ‘हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ।’

ये बैनर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहरों में लगाए गए थे। बता दें कि इन दिनों आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे हिंदू धर्म को लेकर विवादित शब्द बोलते नजर आ रहे हैं।

इस पर भाजपा ने मंत्री को फटकार लगाई है। साथ ही ‘आप’ पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

वहीं, राजकोट में आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को निशाना बनाने वाले इन पोस्टरों को हटाया।

दाहोद शहर में ‘हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ’ वाले बैनर देखे गए, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। आप के इन दोनों नेताओं ने शनिवार से अपना दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू कर दिया है।

बैनरों पर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का उल्लेख कर कहा गया कि ये आप के शब्द और संस्कृति हैं।

आप ने गुजरात में खुद को भाजपा की प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया है, जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

शुक्रवार को, भाजपा ने कहा कि दिल्ली के मंत्री गौतम द्वारा हिंदू देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने पर जनता आगामी विधानसभा चुनावों में सबक सिखाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat