बिजली बिल को लेकर भाजपा ने बोला ‘आप’ पर हमला- 'जो चिल्लाते थे ...'

जफर इस्लाम ने कहा कि केजरीवाल ने अपने ही कैबिनेट के निर्णय को, जो 2016 में लिया था, उसे नजरअंदाज किया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल के लिए कुछ पंक्तियां कहता हूं- अपनी सुविधाओं के लिए हर बार रंग बदल लेता हूं, वोट के लिए ईमान बदल लेता हूं। मेरा नाम है केजरीवाल, बिजली बिल को छुपाने के लिए झूठ का चोला पहन लेता हूं।

जफर इस्लाम ने कहा कि 2013 में केजरीवाल चीख-चीख कर कहते थे कि बिजली में जो प्राइवेट कंपनियां रिलायंस और टाटा की हैं, वो चोर कंपनियां हैं, हम इन्हें बदलेंगे। केजरीवाल, ऐसी कौनसी मजबूरी थी कि आप कहते थे कि चोरी को रोकेंगे और आज आप खुद चोरी कर रहे हैं?

जफर इस्लाम ने कहा कि केजरीवाल ने अपने ही कैबिनेट के निर्णय को, जो 2016 में लिया था, उसे नजरअंदाज किया। उस कैबिनेट का निर्णय था कि हर साल डिस्कॉम का ऑडिट किया जाएगा, ताकि इसमें कोई घोटाला न हो, लेकिन ऑडिट नहीं किया गया।

इस दौरान भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि ‘आप’ की सरकार जब आई थी, तब केजरीवाल कहते थे कि हम दिल्ली में बिजली बिल माफ करेंगे और बिजली की दरें दिल्ली में सबसे कम होंगी। लेकिन साथ में यह भी बोलते थे कि ये जो दिल्ली के पावर डिस्कॉम हैं, वो सबसे बड़े चोर हैं।

जफर इस्लाम ने कहा कि जो चिल्लाते थे चोर, चोर, चोर... आज खुद बन बैठे हैं महाचोर।

About The Author: Dakshin Bharat