मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ को बम से उड़ाने की धमकी, आधी रात को बिहार में पुलिस की कार्रवाई

दक्षिण मुंबई स्थित ‘सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन’ अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने दो बार फोन किया था


मुंबई/दक्षिण भारत। मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके तहत बिहार से एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के दल ने दरभंगा जिले से बुधवार आधी रात को एक संदिग्ध को पकड़ा और उसे मुंबई लाया गया है।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण मुंबई स्थित ‘सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन’ अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने दो बार फोन कर अस्पताल और उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

फोन करने वाले व्यक्ति ने मुकेश अंबानी और उनके परिजन को जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसका पता लगा लिया।

About The Author: Dakshin Bharat