बद्रीनाथ/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बद्रीनाथ के माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज बाबा केदार और बद्री विशालजी के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया, जीवन धन्य हो गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है, लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव, देश का पहला गांव है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं। पहला- अपनी विरासत पर गर्व; दूसरा- विकास के लिए हर संभव प्रयास।
देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर मैंने लाल किले पर एक आह्वान किया। यह आह्वान है गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह मुक्ति का। ऐसा इसलिए, क्योंकि आजादी के इतने वर्षों बाद भी, हमारे देश को गुलामी की मानसिकता ने ऐसा जकड़ा हुआ है कि प्रगति का कुछ कार्य कुछ लोगों को अपराध की तरह लगता है।