मोदीराज में भारत मांगने वाला नहीं, देने वाला बन गया है: नड्डा

जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में जनसभा को संबोधित किया


कोटखाई/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में मोदी ने 9 महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन बनाकर देश की जनता को सुरक्षा कवच देने का काम किया। यहीं नहीं, हमने 100 देशों को वैक्सीन दी। इनमें से 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन देने का काम किया। अब भारत मांगने वाला नहीं, देने वाला बन गया है।

नड्डा ने कहा कि यूक्रेन में 32 हजार हमारे बच्चे फंस गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को फोन किया, जेलेंस्की को फोन किया और युद्ध रुकवाया। यूक्रेन से बच्चों को निकालकर भारत वापस लाया गया।

नड्डा ने कहा कि मोदी और जयराम ठाकुर ने हिमाचल की आम जनता को मजबूत बनाया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज देने का काम किया। इनमें से हिमाचल प्रदेश के 28 लाख परिवारों को ये सुविधाएं मिल रही है, ताकि कोई भूखा न सोए।

नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं एक रुपए भेजता हूं तो 85 पैसे न जाने कहां फंस जाते हैं। मोदी शिमला आए थे, उन्होंने एक बटन दबाया और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए पहुंच गए।

नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 38 साल बाद हमने रिवाज बदला और सरकार रिपीट की। उत्तराखंड में भी हमने सरकार रिपीट की। गोवा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदलेगा। 

नड्डा ने रोहडू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब विकास की बात आती है तो भाजपा ही आगे रहती है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। आयुष्मान योजना और हिमकेयर के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का घर दिया।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादा करती है, उसे निभाती नहीं है। भाजपा जो वादा करती है, उसे निभाती भी है और जो नहीं कहती है, वो भी जनता को करके देती है। हमने नहीं कहा था कि दो साल के अंदर अटल टनल बनाकर देंगे, लेकिन मोदी ने अटल टनल बनाकर देश की सुरक्षा को मजबूत किया।

About The Author: Dakshin Bharat