शिमला/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के नादौन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है, जो परिवारवाद से ग्रसित है। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा है, जिसका लक्ष्य है भारत को दुनिया में नंबर वन बनाना। हिमाचल को देश में प्रथम बनाना।
शाह ने कहा कि 40 साल से 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के कान बहरे हो गए थे, उन्हें सुनाई नहीं पड़ता था। जब आपने 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 2015 में 'वन रैंक वन पेंशन' लागू कर दिया।
शाह ने कहा कि सभी चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस पार्टी बनाना नहीं चाहती थी। वो कहते थे 'मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे।' राहुल बाबा, तिथि चली भी गई और 2024 में अयोध्या चले जाना, गगनचुंबी राम मंदिर वहां दिखाई पड़ेगा। सात लाख परिवारों को मुफ्त में अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया है। नौ लाख से अधिक किसानों को सालाना 6 हजार रुपए उनके खाते में भेजने का काम किया। आठ लाख 76 हजार परिवारों को घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया।
शाह ने कहा कि हिमाचल में आयुष्मान भारत के तहत 4 लाख परिवारों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है। साठ साल तक सरकार चलाने के बाद भी, चार-चार पीढ़ी तक सरकार चलाने के बाद भी माताओं-बहनों को शौचालय नहीं दे पाए थे। आज हिमाचल के हर घर में मोदी और जयराम ठाकुर ने शौचालय बनवाने का काम किया है।
इसके बाद धर्मशाला में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा तो धर्मशाला आएंगे नहीं, लेकिन उनकी पार्टी के लोग जरूर आएंगे। मेरा आप सबसे निवेदन है कि उनसे हिसाब जरूर मांगिएगा।
शाह ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर वोट उसी को देना चाहिए, जो जनता के काम का हिसाब भी दे। मैं आज आपके सामने, नरेंद्र मोदी सरकार और जयराम सरकार के कामों का हिसाब देने आया हूं।
शाह ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत हिमाचल के अंदर हर घर बिजली पहुंची है। भाजपा ने ढेर सारे काम यहां पर किए हैं। जल शक्ति योजना के तहत 2 लाख घरों में पानी पहुंचाया। धर्मशाला को विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर देने का काम किया। धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 567 करोड़ रु. नरेंद्र मोदी ने भेजा है।
शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन दी है। सोलन में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का काम किया। ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनाने का काम किया। चंबा, नाहन, हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज का उन्नयन किया।
शाह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल को धुआं मुक्त बनाने का काम किया। बिलासपुर में एम्स का निर्माण किया गया। चंबा, नाहन और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज का उन्नयन किया गया। 48 अस्पतालों में मोदी ने ऑक्सीजन प्लांट बनाने सहित विकास के कई काम किए।
शाह ने नालागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटलजी के समय से ही नालागढ़ का भारतीय जनता पार्टी ने विशेष ध्यान रखा है। इंडस्ट्रियल पैकेज से नालागढ़ को सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र की पहचान देने का काम भाजपा ने किया है।