बिलासपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 70 साल गुजर गए देश की आजादी को, आपने भी देखा है और हमने भी देखा है। कौन पूछता था, कौन भाव देता था? पहले प्रधानमंत्री हिमाचल में गर्मी के सीजन में आया करते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी आपकी हर पुकार पर आपके सामने खड़े रहते हैं।
नड्डा ने कहा कि आज कितना अंतर आ गया है? हमने 100 देशों को वैक्सीन दी है। 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी है। आज भारत लेने वाला नहीं, देने वाला बन गया है। एक समय था जब प्रधानमंत्री बोलते थे कि हम एक रुपया भेजते हैं तो 85 पैसा न जाने किस हाथ में फंस जाता है। दूसरी ओर, शिमला में आकर 31 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी एक बटन दबाते हैं और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए पहुंच जाते हैं। देश में यह बदलाव हुआ है।
नड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी की 10 साल सरकार रही, अटल टनल सिर्फ 1300 मीटर बना। जब केंद्र में मोदी सरकार आई, तो 3 साल के अंदर 10 किमी की टनल बनाकर विकास की नई कहानी लिख दी।
नड्डा ने कहा कि जब जेएनयू में नारे लगे 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं', तब राहुल गांधी इन्हीं नारे लगाने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए। आज ये भारत जोड़ने चले हैं!
वहीं, नड्डा ने पंजगैन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल बनाने में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर आ गया है। स्टील उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सौर ऊर्जा में पांचवे नंबर हैं। ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
नड्डा ने पूछा, कभी सोचा गया था कि हिमाचल को एम्स मिलेगा? चौबीस करोड़ वाले उत्तर प्रदेश को भी एम्स मिला और 60 लाख वाले हिमाचल को भी एम्स मिला। यह है डबल इंजन सरकार का फायदा।
नड्डा ने कहा कि पहले कृषि का बजट 27 हजार करोड़ था, आज 1 लाख 24 हजार करोड़ हो गया है। आज डीबीटी के माध्यम से मोदी किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए डालते हैं।
ये है बदलते भारत की बदलती तस्वीर।