प्रदूषण को लेकर भाजपा का हमला: ... तो इस्तीफा दें केजरीवाल, लोगों के स्वास्थ्य से न करें खिलवाड़

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली और पंजाब की जनता कह रही है कि यहां की हवा में जो जहर है, अरविंद केजरीवाल के निठल्लेपन का कहर है। 

भाटिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने केजरीवाल को अपने राजकीय कोष से सारी सहूलियत और मशीनें उपलब्ध कराई, जिससे कि पराली जलाने का प्रदूषण कम हो जाए और हवा जहरीली न हो। लेकिन 1 लाख 20 हजार मशीनें होने के बाद भी पंजाब सरकार ने उसका इस्तेमाल नहीं किया।

भाटिया ने कहा कि केजरीवाल कह रहे थे कि जो दिल्ली में हवा प्रदूषित हो रही है, पंजाब में जो पराली जलाई जा रही है, उसका परिणाम है। दिल्ली की जनता यह पूछ रही है कि आज पंजाब में आप की ही सरकार है। आप जवाब दीजिए केजरीवाल।

भाटिया ने कहा कि केजरीवाल का भ्रष्टाचार फुल है, जवाबदेही गुल है। केजरीवाल, आपसे नहीं हो पा रहा है तो इस्तीफा दे दीजिए। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ मत कीजिए।

About The Author: Dakshin Bharat