वडोदरा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण सुविधा की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहा भारत, आज अपने सामर्थ्य को और बढ़ा रहा है। अब भारत ट्रांसपोर्ट प्लेन्स का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा। आज भारत में इसकी शुरुआत हो रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि भारत के डिफेंस एयरोस्पेस सेक्टर में इतना बड़ा निवेश हो रहा है। वडोदरा में बनने वाले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हमारी सेना को तो ताकत देंगे ही, इससे एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नए इकोसिस्टम का विकास होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता एविएशन सेक्टर आज भारत में है। एयर ट्रैफिक के मामले में हम दुनिया के टॉप तीन देशों में पहुंचने वाले हैं। आज भारत दुनिया के स्वर्णिम अवसर लेकर आया है। कोरोना और युद्ध से बनी परिस्थितियों के बावजूद, सप्लाई चेन में रुकावटों के बावजूद, भारत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ मोमेंटम बना हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में हमने स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया, उसके लिए एक माहौल तैयार किया। इन सभी बदलावों को आत्मसात करते हुए, आज मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत की विकास यात्रा इस पड़ाव पर पहुंची है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत नए नज़रिए, नई कार्य संस्कृति के साथ काम कर रहा है। हमने काम-चलाऊ फैसलों का तरीका छोड़ा है और निवेशकों के लिए कई तरह के इन्सेंटिव लेकर आए हैं। हमने प्रॉडक्टिव लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम लॉन्च की, जिससे बदलाव दिखने लगा।