नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को एक समाचार चैनल को साक्षात्कार देते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर खूब शब्द-प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे तस्वीर बिल्कुल स्पष्ट होगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश में आसानी से सरकार बनेगी।
नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1985 के बाद पहली बार भाजपा की सरकार रिपीट हुई। हिमाचल में भी हम सरकार सरकार बनाकर दिखाएंगे, रिवाज बदलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है। वे गुजरात में लगातार सरकार में रहे। केंद्र में संप्रग को हराकर 2014 में राजग की सरकार बनाई। असम में सरकार बनाई और रिपीट किया।
नड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के लिए रातभर रोती रहीं। यह भारत जोड़ो था या भारत तोड़ो? संसद में कांग्रेस ने धारा 370 को हटाने का विरोध किया। सारा देश क्षेत्र और भाषा के आधार पर बांटा।
संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को फांसी की सजा सुनाई गई और जेएनयू में उसके खिलाफ नारे लगे, तब राहुल गांधी 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के साथ खड़े रहे।
नड्डा ने कहा कि 'आप' पार्टी चुनाव लड़ने गई उत्तर प्रदेश में, 350 में से 349 पर जमानत जब्त हुई। ये उत्तराखंड में चुनाव लड़े, 69 में 65 पर जमानत जब्त हो गई। गोवा में सिर्फ 39 सीट पर चुनाव लड़े और 35 पर जमानत जब्त हुई। 'आप' बैनर पार्टी हैं और भाजपा कैडर की पार्टी है।
केजरीवाल ने कहा- मैं चुनाव नहीं लडूंगा, चुनाव लड़े; मैं पार्टी नहीं बनाऊंगा, पार्टी बनाई; मैं लोकपाल बिल लेकर आऊंगा, उसका पता नहीं; मैं क्रिमिनल को टिकट नहीं दूंगा, टिकट दिए, उनमें से तीन जेल में हैं। ये अरविंद केजरीवाल की यह स्थिति है कि इन्होंने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।