बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को यहां अपनी यात्रा के दौरान दक्षिण भारत की पहली 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा 5,000 करोड़ रुपए की लागत से बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के दूसरे टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।
वे राज्य की राजधानी के अपने दौरे के समय बेंगलूरु के संस्थापक नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को यहां 11 नवंबर को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उस दिन प्रधानमंत्री दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु के रास्ते चेन्नई और मैसूरु के बीच चलेगी। वे 2.5 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को संभालने वाले 5,000 करोड़ रुपए की लागत से बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के दूसरे टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री, नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हवाईअड्डा परिसर के पास करेंगे, जिसके बाद एक जनसभा होगी। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री के दौरे और कार्यक्रमों से नागरिकों को परेशानी न हो।