कोयंबटूर/दक्षिण भारत। पुलिस ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में दीपावली की पूर्व संध्या पर एक कार में हुए धमाके के सिलसिले में गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अब तक छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स का नाम अफसर खान है। वह स्थानीय निवासी है। धमाके के लिए विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने में उसकी कथित तौर पर अहम भूमिका थी।
पुलिस के अनुसार, 28 साल का अफसर खान, मुबीन का रिश्तेदार है। उसने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री खरीदने में मदद की थी।
पुलिस को शक हुआ तो उससे पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद बुधवार को तलाशी के दौरान उसका लैपटॉप जब्त कर लिया गया, तो कई खुलासे हुए। लैपटॉप को साइबर विश्लेषण के लिए भेजा गया। उसके बाद गुरुवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि पुलिस ने धमाके के सिलसिले में पांच लोगों को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए के अधिकारी भी यहां आए हैं।
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों मोहम्मद तल्हा, मोहम्मद अजरुद्दीन, मोहम्मद रियास, मोहम्मद नवाज और फिरोज इस्माइल से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उनकी तीन दिन की हिरासत मिली है।
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को धमाके में मारे गए 29 साल के मुबीन के घर से पुलिस ने 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था। यह धमाका उस समय हुआ, जब वह कार से मंदिर के सामने से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस की नाकेबंदी से बचने की कोशिश की थी।