मस्कत। केरल में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है और देश में कई जगह लोग दुआ कर रहे हैं कि यहां हालात सामान्य हों। वहीं सैकड़ों किमी दूर ओमान में बैठे एक शख्स ने इस विषय पर असंवेदनशील टिप्पणी कर दी। इससे नाराज कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। जिस शख्स ने यह टिप्पणी की, वह भी भारतीय है और उसका ताल्लुक केरल से है। कंपनी ने पाया कि इस शख्स द्वारा फेसबुक पर की गई टिप्पणी केरल में बाढ़ का सामना कर रहे लोगों के खिलाफ है और बहुत ही असंवेदनशील व अभद्र है। उसके बाद कंपनी ने कड़ा फैसला लिया और उसे बर्खास्त कर दिया।
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल ने राहुल चेरू पलायट्टू को बर्खास्त कर दिया है। वह कंपनी में बतौर कैशियर कार्यरत था। उसने बाढ़ पीड़ितों की स्वच्छता से जुड़ी आवश्यकताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद लोगों ने उसका काफी विरोध किया।
यह बात जब कंपनी के एचआर मैनेजर तक पहुंची तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया। उन्होंने राहुल को तुरंत बर्खास्तगी का पत्र थमा दिया। पत्र में लिखा था कि आपको नौकरी से निकाला जाता है। इसका कारण भारत के केरल राज्य में बाढ़ पीड़ितों के संबंध में की गई आपकी असंवेदनशील और अभद्र टिप्पणी है।
एचआर मैनेजर ने निर्देश दिया कि अकाउंट्स विभाग में अपना पूरा हिसाब कर लें। राहुल को अंदाजा नहीं था कि बात इतनी बढ़ जाएगी। उसने एक वीडियो बनाकर लोगों से माफी मांगी। उसने कहा कि जिस वक्त वह पोस्ट की, नशे की हालत में था। वहीं कंपनी का कहना है कि वह मानवतावादी मूल्यों का समर्थन करती है और ऐसी असंवेदनशील टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जरूर पढ़िए:
– दरिंदगी की हद, दहेज के लिए प्लास से उखाड़ दिए विवाहिता के दांत
– अपराधियों की किस्मत खराब! लूटने के लिए रुकवाई गाड़ी, अंदर बैठी पुलिस ने किया गिरफ्तार
– जख्मी जूतों के ‘डॉक्टर’ नरसी को मिल ही गया अस्पताल, महिंद्रा बने मददगार