तिरुवनंतपुरम। केरल में बाढ़ भयानक रूप लेती जा रही है। जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालात के मद्देनजर कोच्चि हवाई अड्डे को शनिवार तक बंद कर दिया गया है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य के सभी जिलों में रेड अलर्ट है।
विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव एवं रावत कार्यों में जुटी है। कई लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि सेना की ओर से बचाव कार्यों में बहुत मदद मिल रही है। दिन में बचाव एवं राहत कार्य तेजी से होते हैं, लेकिन दिन ढलने के बाद दिक्कत आती है।
हालात पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ के पांच अतिरिक्त दल भेजे गए हैं। केरल में यह स्थिति भारी बारिश के बाद पैदा हो गई। पिछले करीब बारह दिनों से प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। इसके बाद जगह—जगह बाढ़ आने लगी। कई इलाकों में पानी भरने के कारण लोगों को अपने घरों को छोड़ दूसरे सुरक्षित इलाकों की ओर जाना पड़ा।
स्थानीय लोग बताते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी बारिश कभी नहीं देखी। यहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई लोगों को टेंटों में रात बितानी पड़ी है। भारी बारिश के बाद बांध लबालब भर चुके हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में दफ्तर, दुकानें और स्कूल—कॉलेज आदि बंद हैं। लोगों को सामान्य जरूरत के सामान के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से बात कर हरसंभव सहायता का विश्वास दिलाया है।
जरूर पढ़िए:
– वॉट्सअप को टक्कर देने आ रहा है पतंजलि का किम्भो एप, 27 अगस्त को होगा लॉन्च
– लाहौर हवाईअड्डे पर तड़पता रहा भारतीय यात्री, लेकिन पाकिस्तान ने नहीं दी इलाज की अनुमति
– सैनिकों की हिफाजत करती हैं मां तनोट, पाक के 3000 बम भी मंदिर का कुछ नहीं बिगाड़ सके