तिरुवनंतपुरम/भाषा। मशहूर शेफ, टीवी प्रस्तोता और मॉडल जगी जॉन (38) यहां कुरावणकोणम स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
योग और खाना पकाने संबंधी कई मशहूर वीडियो बनाने वाली जॉन का शव सोमवार को उनके रसोईघर में पाया गया।जॉन के दोस्तों ने उनसे संपर्क न होने की स्थिति में पुलिस को सूचना दी। जगी घर में अपनी मां के साथ रहती थीं।
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि जॉन के सिर के पीछे चोट का निशान था जो मौत का कारण हो सकता है। शव परीक्षण मंगलवार को होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
शव को अंतिम संस्कार के लिए कोतराक्कारा ले जाया गया। स्मृति लोप की समस्या से पीड़ित जगी की मां का बयान ले लिया गया है।