नई दिल्ली/भाषा। वेटिकन सिटी में रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पोप फ्रांसिस सिस्टर मरियम थ्रेसिया को संत घोषित करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार मुरलीधरन सिस्टर मरियम थ्रेसिया को संत घोषित करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक वेटिकन सिटी की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।
सिस्टर मरियम थ्रेसिया का जन्म 26 अप्रैल, 1876 को केरल के त्रिशूर में हुआ था। मई 1914 में उन्होंने त्रिशूर में ‘कांग्रीगेशन ऑफ द सिस्टर्स ऑफ द होली फैमिली’ की स्थापना की थी। आठ जून, 1926 को उनका निधन हो गया था।
पोप जॉन पॉल द्वितीय ने नौ अप्रैल, 2000 को उन्हें ‘धन्य’ घोषित किया था। पिछले महीने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिस्टर थ्रेसिया का उल्लेख किया था।
उन्होंने कहा था कि यह हर भारतीय के लिए गौरव का विषय हे कि आगामी 13 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस उन्हें संत घोषित करेंगे।