केरल: गुरुवायूर पहुंचे मोदी, श्रीकृष्ण मंदिर में की पूजा

केरल: गुरुवायूर पहुंचे मोदी, श्रीकृष्ण मंदिर में की पूजा

गुरुवायूर के श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

गुरुवायूर (केरल)/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह गुरुवायूर पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की।

मोदी सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर कोच्चि से रवाना हुए। उनका हेलीकॉप्टर नौ बजकर पचास मिनट पर श्री कृष्ण कॉलेज के मैदान में उतरा।

प्रधानमंत्री कोच्चि नौसैन्य हवाईअड्डे से नौसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे। मंदिर में करीब एक घंटे के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री भाजपा की केरल राज्य समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन सभा को संबोधित करेंगे।

लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह मोदी की पहली जनसभा होगी। मोदी शुक्रवार रात कोच्चि पहुंचे।

नौसैन्य हवाईअड्डे पर केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और राज्य के देवस्वम मंत्री कदकमपल्ली सुन्दरन ने उनका स्वागत किया। उन्होंने रात को कोच्चि के सरकारी अतिथि गृह में विश्राम किया।

About The Author: Dakshin Bharat