केरल: मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस ने पूर्व सांसद को निकाला

केरल: मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस ने पूर्व सांसद को निकाला

एपी अब्दुल्लाकुट्टी

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चर्चा में आए केरल कांग्रेस के नेता एवं पूर्व सांसद एपी अब्दुल्लाकुट्टी को पार्टी ने बाहर निकाल दिया है। लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस उनके खिलाफ सख्त फैसला लेगी।

उनकी फेसबुक पोस्ट खूब शेयर हुई और यूजर्स ने उसके समर्थन एवं विरोध में टिप्पणियां कीं। इसके बाद से ही उन पर पार्टी से निकाले जाने का खतरा मंडरा रहा था। कांग्रेस ने उन्हें नोटिस जारी किया और स्पष्टीकरण मांगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, नोटिस के बावजूद अब्दुल्लाकुट्टी अपने शब्दों पर कायम रहे। उसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया।

अब्दुल्लाकुट्टी ने मोदी के विकास एजेंडे का उल्लेख कर कहा था कि उन्होंने गांधीवादी मूल्यों का अनुसरण किया है। अब्दुल्लाकुट्टी ने इसे मोदी की जीत की बड़ी वजह माना। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना की भी खूब तारीफ की और कहा कि इससे बीपीएल परिवार की महिलाओं को काफी फायदा हुआ।

अब्दुल्लाकुट्टी ने महात्मा गांधी के कथन ‘जब आप नीति निर्माण करते हैं तो उस गरीब का चेहरा याद रखना चाहिए जिससे मिले हैं’ का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने इसका अनुसरण किया। फेसबुक पर ‘नरेंद्र मोदी की शानदार जीत’ शीर्षक से लेख लिखने वाले अब्दुल्लाकुट्टी द्वारा मोदी की तारीफ से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को काफी हैरानी हुई। अब्दुल्लाकुट्टी साल 1999 और 2004 में कन्नूर से सांसद रह चुके हैं। कांग्रेस से पहले वे सीपीएम में थे और मोदी (तब गुजरात के मुख्यमंत्री) की तारीफ कर चुके हैं।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat