केरल: मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग, कोई हताहत नहीं

केरल: मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग, कोई हताहत नहीं

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

तिरुवनंतपुरम/भाषा। मेंगलूरु-तिरुवनंतपुरम मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल (मालवहन) डिब्बे में रविवार को यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर आग लग गई। रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित उतारने के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन चालक ने वर्कला और परावुर स्टेशन के बीच इडावा में सुबह सात बजकर 40 मिनट पर पार्सल डिब्बे से धुआं उठता देखा और तत्काल रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि आग पार्सल डिब्बे तक ही सीमित थी और रेल को मौके पर ही रोका गया है।

About The Author: Dakshin Bharat