केरल में अलर्ट जारी, 4 दिसंबर को आ सकता है ‘बुरेवी’

केरल में अलर्ट जारी, 4 दिसंबर को आ सकता है ‘बुरेवी’

मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया चित्र

तिरुवनंतपुरम/भाषा। केरल में चक्रवात ‘बुरेवी’ के शुक्रवार तक पहुंचने की आशंका के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए 2,000 से अधिक राहत शिविर खोले हैं और पांच दिसंबर तक तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मीडिया से कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चक्रवात से जुड़े मामलों पर चर्चा की है। हमने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया है।

विजयन ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी।

About The Author: Dakshin Bharat