पालक्कड़/भाषा। केरल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
राज्य वन विभाग ने ट्वीट किया, ‘केएफडी (केरल वन विभाग) ने हथिनी की मौत मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।’ इस घटना की देशभर में व्यापक स्तर पर आलोचना की गई थी।
वन विभाग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि हथिनी की मौत की घटना के संबंध में तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और दो अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
ऐसा संदेह है कि 15 वर्षीया हथिनी ने पटाखों से भरा अन्नानास खा लिया था जो उसके मुंह में फट गया, जिसके एक सप्ताह बाद 27 मई को वेलियार नदी में उसकी मौत हो गई।