गोवा में 20 साल से एक कमरे में ‘‘बंद’’ महिला को गया बचाया

गोवा में 20 साल से एक कमरे में ‘‘बंद’’ महिला को गया बचाया

पणजी, 11 जुलाई (भाषा) गोवा में एक भयावह घटना में अपने माता-पिता के घर में 20 साल से एक कमरे में बंद महिला को बचाया गया। महिला को ‘‘असामान्य व्यवहार’’ के चलते कमरे में बंद किया गया था।
पुलिस ने बताया कि महिला को एक अंधेरे कमरे में बंद किया गया था। एक एनजीओ के पुलिस को जानकारी देने के बाद उसे वहां से रिहा करवाया गया।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘महिला :50: को उसके माता-पिता के घर में उसके दो भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों ने एक अंधेरे कमरे में बंद कर रखा था। एक खिड़की के जरिए उसे खाना एवं पानी दिया जाता था।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला के असामान्य व्यवहार करने के बाद परिवार वालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था।’’ पुलिस महिला को चिकित्सीय जांच के लिए ले गई है।उन्होंने कहा, ‘‘अभी मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है। महिला के परिवार वालों का बयान दर्ज किया जा रहा है।’’



About The Author: Dakshin Bharat