पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर से वस्तुओं के दाम घटेंगे। उन्होंने कहा, इस नई कराधान व्यवस्था से वस्तुओं के दाम नीचे आएंगे। वह यहां इस ऐतिहासिक कर व्यवस्था और विभिन्न क्षेत्रों पर उसके प्रभावों पर व्याख्या के लिए बुलाई गई एक विशेष बैठक में विधायकों को संबोधित कर रहे थे।गोवा विधानसभा ने हाल ही में राज्य जीएसटी विधेयक को पारित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई कर व्यवस्था के प्रति व्यापारियों की अच्छी प्रतिक्रिया है। सरकारी एजेंसियां जीएसटी के बारे में जागरूकता फैला रही हैं।उन्होंने कहा, गोवा में करीब करीब ७३ फीसदी व्यापारियों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है। हम इस महीने के आखिर तक यह संख्या आगे ब़ढने की उम्मीद करते हैं। पर्रिकर ने कहा कि वह आशा करते हैं कि राज्य के करीब ९५ फीसदी व्यारी १५ जून तक जीएसटी के तहत अपना पंजीकरण करवा लेंगे।
जीएसटी से वस्तुओं के दाम आएंगे नीचे : पर्रिकर
जीएसटी से वस्तुओं के दाम आएंगे नीचे : पर्रिकर